Skip to main content

cuet question paper , cucet question set यहां देखिए cuet exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों की सूची।

Cucet exam या फिर cuet exam ये दोनों एक ही एग्जाम है।बहुत सारे छात्र इनको लेकर काफी कंफ्यूजन में हैं।लेकिन आपको बतादें की शुरू में जारी सूचना के मुताबिक सभी केंद्रीय विश्विद्यालयों के लिए होने वाले exam का नाम central university common entrance test था परन्तु हाल ही में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस एग्जाम का नाम common university entrance test हो गया है।



बहरहाल हम यहाँ ऐसे प्रश्नों की सूची ला रहे हैं जो central university entrance exam के लिए काफी बेहतर है। central university entrance exam question set के बारे में भी यहां जानकारी दी जाएगी। central university entrance test question paper या common university entrance test paper या cuet question paper या फिर cucet question पेपर के सेट में हम आज राजनीति विज्ञान के कुछ प्रमुख प्रश्नों पर चर्चा करेंगे। यह प्रश्न cucet question paper set के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं।
Common university entrance test question paper के लिए हमने कई सारे विश्विद्यालयों के previous year के ऐसे प्रश्नों का anylysis किया है जो कई बार पूछे गए हैं। central university entrance exam question set के लिए हमने उन्हीं में से महत्वपूर्ण प्रश्नों का चयन किया है जिसकी सूची नीचे दी गयी है।

Central university common entrance test political science questions

प्रश्न- 42वें संविधान संशोधन कब हुआ था
उत्तर - 1976

प्रश्न - भारत का संविधान कब बनकर तैयार हुआ
उतर- 26 नवंबर 1949

प्रश्न - केबिनेट मिशन भारत कब आया
उत्तर - 1946

प्रश्न - "अस्पृश्यता एक अपराध है" यह किस अनुच्छेद में है
उत्तर - अनुच्छेद 17

प्रश्न - मौलिक कर्तव्य को किस देश के संविधान से लिया गया है।
उत्तर - सोवियत संघ

प्रश्न - संविधान संशोधन की प्रक्रिया किस देश के संविधान से ली गयी है।
उत्तर- दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न - "संविधान की कुंजी" किसे कहा जाता है
उत्तर - प्रस्तावना को

प्रश्न - भारतीय संविधान की प्रस्तावना में कितने तरह के न्याय की व्यवस्था है
उत्तर - 3 ( सामाजिक , आर्थिक ,राजनैतिक )

प्रश्न - 22 भाषाओं का उल्लेख किस अनुसूची में है
उत्तर - 8वीं अनुसूची

प्रश्न - संविधान सभा में प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे
उत्तर - भीम राव अम्बेडकर

प्रश्न - संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी
उत्तर - 9 दिसंबर 1946

प्रश्न - संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुई थी
उत्तर - 24 जनवरी 1950

प्रश्न - पिट्स इंडिया एक्ट कब लागू किया गया था
उत्तर - 1784

प्रश्न - रेग्युलेटिंग एक्ट कब लागू हुआ था
उत्तर - 1773

प्रश्न - किस रियासत का प्रतिनिधि संविधान सभा में शामिल नहीं हुआ था
उत्तर - हैदराबाद

प्रश्न - संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को कब अपनाया
उत्तर - 22 जुलाई 1947

प्रश्न - भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य
उत्तर - आंध्रप्रदेश ( 1953 )

प्रश्न - मौलिक अधिकार कितने से कितने अनुच्छेद के तहत है
उत्तर - अनुच्छेद 12-35

प्रश्न - भीम राव अम्बेडकर ने " संविधान की आत्मा " किसे कहा
उत्तर - संवैधानिक उपचारों का अधिकार ( अनुच्छेद 32 )

प्रश्न - उत्तरप्रदेश में राज्यसभा के लिए सदस्यों की संख्या है
उत्तर - 31

Comments

Popular posts from this blog

योगी सरकार ने दी 12 वीं पास युवाओं को बडी सौगात, हर महीने पाएं 2500 रुपये, जाने कैसे करें आवेदन!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी इंटर्नशिप योजना नामक एक नई सरकारी योजना की घोषणा की है जो युवा वर्ग के लिए लक्षित है। इस योजना से युवा लोगों को रोजगार और प्रशिक्षण के अनूठे अवसर मिलेंगे। हम इस लेख में यूपी इंटर्नशिप योजना के बारे में बताएँगे, जिसमें कैसे आवेदन करें?  यह आपको बतायेंगे। यूपी इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देश्य युवा लोगों को प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर देना है। युवाओं को इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में काम सीखने का अवसर मिलेगा, जिससे उनके रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। नौकरी का अवसर: यूपी इंटर्नशिप योजना युवा लोगों को बेहतरीन अवसर देती है। जिन युवाओं को पूर्णकालिक रोजगार की गारंटी नहीं है, उनके लिए यह योजना खास महत्वपूर्ण है। शिक्षा का अवसर: इस कार्यक्रम से युवा लोगों को उद्यमशीलता और उद्यमशीलता सीखने का अवसर मिलेगा। इससे उनकी क्षमता बढ़ेगी और वे बेहतर कर्मचारी बनेंगे। मानद पद: योजना भी युवा लोगों को मानद राशि देगी। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में यह सम्मान राशि मदद करेगी। केंद्रीय सरकार और राज्य सरकारों के बीच समन्वय: युवाओं को यूपी इंटर्नशिप योजना के त

Sahara Refund Update: दस्तावेज पूरे होने के बावजूद Deficiency message, जाने अब क्या करें?

सहारा इंडिया रिफंड अपडेट को लेकर नई खबर आ रही है। सहारा इंडिया में फंसे पैसे को लेकर लोग काफी ज्यादा चिंतित दिख रहे हैं। एसएमएस सहारा रिफंड है तो लोगों ने सहारा रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन क्लेम जरूर किया है लेकिन लोगों का पैसा अभी तक वापस नहीं मिल पा रहा है। रिफंड क्लेम करने के दौरान बताया गया था कि लोगों का पैसा 30 से 45 दिनों तक उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है लोगों के 70 से 90 दिन होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक उनका पैसा रिफंड नहीं हुआ है। जिससे लोग और भी ज्यादा चिंतित हो रहे हैं। इस पोस्ट में हम डिटेल के साथ जानेंगे कि सहारा इंडिया पेमेंट रिफंड आपको कब तक मिलेगा। इससे जुड़ी क्या नई प्रॉब्लम्स आ रही है और लोगों के पैसे मिलने में इतनी देरी क्यों हो रही है। सहारा रिफंड में दस्तावेज पूरे होने के बावजूद भी लोगों के बीच डिफिशिएंसी वाली मैसेज क्यों आ रही है, और इसे ठीक करने का क्या तरीका है। इन सभी चीजों की जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है। ऐसे कई सारे मामले देखे जा रहे हैं जहां पर सहारा रिफंड करने के दौरान पूरे दस्तावेज को पूरा करने और सही त

यूपी के छात्रों के लिए खुशखबरी- छात्रवृत्ति के लिए आज ही करें ऑनलाइन आवेदन, जाने लास्ट डेट!

समाज कल्याण विभाग ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति की समय सारिणी जारी कर दी है। 31 दिसंबर तक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पोर्टल (scholarship.up.gov.in) आवेदन कर सकते हैं। इस बार सभी छात्र-छात्राओं को एक साथ मार्च में ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। पिछले दो वर्षों से सरकार दो बार में छात्रवृत्ति प्रदान करती थी नवीनीकरण वाले पुराने छात्रों को दो अक्टूबर व नए छात्रों को मार्च में छात्रवृत्ति दी जाती थी। साथ ही आपको ये भी जानकारी होनी चाहिए कि अभी छात्रवृत्ति के लिए केवल 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्राएं ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अन्य सभी क्लास में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं के लिए यह प्रक्रिया शुरू नही हुई हैं। प्रदेश सरकार हर वर्ष करीब 50 लाख से अधिक गरीब परिवारों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करती है। जिससे गरीब छात्र-छात्राएं आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी करने में सक्षम हो जाते हैं। जाने क्या है छात्रवृत्ति भरने की लास्ट डेट! पूर्व दशम यानी कक्षा नौ व 10 के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर तक कर सकते हैं। इन्हें भी आवेदन की त्रुटियों सुधारने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। 20 नवंबर तक हार